Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एयर टिकटों के दामों में चार गुना तक हुई वृद्धि, दिल्ली से पटना का किराया हुआ 20 हजार

एयर टिकटों के दामों में चार गुना तक हुई वृद्धि, दिल्ली से पटना का किराया हुआ 20 हजार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

छठ को लेकर दिल्ली से पटना का किराया चार गुणा तक बढ़ गया है. दिल्ली में रहने वाले बिहार के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. छठ को लेकर इनकी उमड़ी भीड़ के कारण 25, 26 और 27 अक्टूबर को फ्लाइट टिकट के दामों में चार गुना तक की वृद्धि हुई है. जबकि दिल्ली से दूसे अन्य शहरों में जाने वाले विमान किराया में करीब तीन गुना वृद्धि हुई है.यानी छठ के मौके पर इकोनॉमी क्लास का टिकट बिजनेस क्लास से भी अधिक महंगा हो गया है.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

त्यौहारोंं का सीजन चल रहा है.दिल्ली समेत पूरे देश में बिहार के लोग काम को लेकर वहां पर रहते हैं. छठ में ये लोग बिहार आते हैं.त्यौहार के सीजन में इनके एक साथ बिहार लौटने के कारण ट्रेन की सीटें तो काफी पहले ही फुल हो गई है.जो लोग फ्लाइट से बिहार आने का मन बनाया था फ्लाइट का किराया उनके बजट से भी दूर हो गया है. पटना और दिल्ली के फ्लाइट की बात करें तो पहले आम तौर पर पांच से छह हजार रुपया ही किराया लगा करता था.लेकिन, अभी यह किराया करीब 20 हजार रुपया के करीब पहुंच गया है.

सामान्य दिनों का किराया

बेंगलुरु से दिल्ली के फ्लाइट टिकट की बात करें तो सामान्य दिनों में यह करीब 5200 रुपए के आसपास होती है. लेकिन, यह किराया 25 और 28 अक्टूबर को 13 हजार से 15 हजार के बीच हो गया है. इसी प्रकार मुंबई से दिल्ली के बीच फ्लाइट टिकट 5500 से 7000 रुपए के बीच होता है. लेकिन 25, 26 और 27 अक्टूबर को यह 15 हजार के पार हो गया है. अर्थात् करीब 3 गुना की वृद्धि हुई है. बेंगलुरु से गोरखपुर की टिकट का दाम 11 हजार से बढ़कर छठ के सीजन में 33 हजार के पार पहुंच चुका है.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
Advertisement