Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : मेडिकल कॉलेज प्रशासन का अजब-गजब कारनामा, शौचालय के कमोड को बना दिया गमला

UP : मेडिकल कॉलेज प्रशासन का अजब-गजब कारनामा, शौचालय के कमोड को बना दिया गमला

By up bureau 

Updated Date

UP : मेडिकल कॉलेज प्रशासन का अजब-गजब कारनामा, शौचालय के कमोड को बना दिए गमले

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज प्रशासन का अजब-गजब कारनामा सामने आया है जहां ग़मलो की जगह दर्जनों शौचालय के कमोड में ही फूल-पौधे लगवा दिए है जो इस समय हंसी का पात्र बना हुआ है।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज के महिला विंग के सामने सड़क के किनारे दर्जनों कमबोर्ड में फूल-पौधे लगाए गए हैं जो इस समय काफी चर्चा का विषय बना है। लोगों का कहना है कि सामाजिक दृष्टिकोण से य़ह ठीक नहीं है। इन पौधों को ग़मलो में लगाना चाहिए ना कि कमोड में य़ह फूल भगवान को चढ़ाया जाता है।

लेकिन इसका ध्यान मेडिकल कालेज के जिम्मेदार लोग ध्यान नहीं दे रहे है बाजार में सस्ते दामों पर गमले मिलते हैं उसमें लगाना चाहिए। हांलाकि इस मुद्दे पर कोई भी मेडिकल कॉलेज का जिम्मेदार अफसर कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Advertisement