‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके कहा है कि आतंकवाद समर्थक और नरसंहार से इनकार करने वाले मुझे कभी चुप नहीं करा सकते।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
वीडियो में, विवेक अपनी बात रखते हुए कहते हैं, ‘दोस्तों, कल IFFI गोवा में ज्यूरी ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक प्रोपेगेंडा और वल्गर फिल्म है। मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि मेरे लिए ऐसी बातें आतंकवादी संगठन, अर्बन नक्सल, भारत के टुकड़े-टुकड़े गैंग करते रहे हैं। मेरे लिए हैरानी की बात यह है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित, भारत सरकार के मंच पर कश्मीर को भारत से अलग करने वाले आतंकवादी लोगों के नैरेटिव को सपोर्ट किया गया है।’
वे आगे कहते हैं, ‘उस बात को लेकर भारत में ही रहने वाले कुछ भारतीयों ने उसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया। आखिर ये लोग कौन हैं? ये वही लोग हैं जो इस फिल्म को तब से प्रोपेगेंडा बोल रहे हैं, जब मैंने फिल्म को लेकर रिसर्च चालू किया था।
700 लोगों के पर्सनल इंटरव्यू के बाद यह फिल्म बनी है। उन 700 लोगों के भाई-बहन या मां-बाप को सरेआम मार दिया गया, गैंगरेप किया गया, दो टुकड़ों में बांट दिया गया, क्या वे लोग प्रोपेगेंडा या अश्लील बातें कर रहे थे?’