Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्लीः तीन महीने में 12.50 लाख टन कूड़े  का निपटारा

दिल्लीः तीन महीने में 12.50 लाख टन कूड़े  का निपटारा

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली।  दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना  ने मंगलवार को दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइट्स का दौरा किया। अधिकारियों का कहना है कि उप राज्यपाल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की बदौलत ही पिछले तीन महीनों में ही 12.50 लाख टन कूड़े  का निपटारा किया जा चुका है।

पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार

इसके चलते पिछले सात महीने में गाजीपुर, ओखला और भलस्वा स्थित कूड़े के पहाड़ों  की ऊंचाई करीब 15 मीटर तक घट गई है। उप राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तीनों कूड़े के पहाड़ों पर पड़े बाकी के कूड़े का निपटारा भी तय समय सीमा के अंदर किया जाए।

बता दें कि फरवरी महीने की 16 तारीख को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए उप राज्यपाल की अध्यक्षता में हाई लेवल कमिटी गठित की थी। इसके बाद से कूड़े के निपटारे के काम में काफी तेजी आई है। जिसकी प्रगति की समीक्षा के लिए उप राज्यपाल ने मंगलवार को तीनों लैंडफिल साइट का दौरा किया।

Advertisement