Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमरोहा: शादी में डीजे वाहन ने भीड़ को रौंदा, एक की मौत, 20 घायल

अमरोहा: शादी में डीजे वाहन ने भीड़ को रौंदा, एक की मौत, 20 घायल

By Rajni 

Updated Date

अमरोहा। यूपी के अमरोहा में अनियंत्रित डीजे वाहन ने बारात देख रही भीड़ को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गये।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

गुस्साए लोगों ने वाहन पर पथराव कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा निवासी पीतम पुत्र प्रमोद की बारात गांव सोहरका में महेंद्र पुत्र बाबूराम के घर आई थी। रविवार शाम चार बजे डीजे पर बारात चढ़ रही थी।

इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर भीड़ पर चढ़ गया। जिससे रोशनी, अंकित, सोनू, आनंद, कपिल, अजय, अनीता, धर्मेंद्र, विष्णु, लवनीश, गोपी, राजकुमार निवासी ग्राम सोहरका, परी पुत्री कुंवरपाल ग्राम सुतावली थाना रहरा, ओमप्रकाश व उसकी बेटी अंजलि ग्राम रखेड़ा, भूरा, भूपेंद्र ग्राम हथियाखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि बलकार 25  ग्राम हथियाखेड़ा की उपचार के दौरान मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। डीजे वाहन से  भीड़ लैपटॉप निकाल कर ले गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेता भास्कर एवं प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे की खबर लगते ही विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी भी घटनास्थल पहुंचे तथा अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल
Advertisement