Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों और बैंक पर 20 करोड़ के गबन का आरोप, एलजी ने दिए FIR के आदेश

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों और बैंक पर 20 करोड़ के गबन का आरोप, एलजी ने दिए FIR के आदेश

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने पानी के बिल में 20 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में दिल्ली जल बोर्ड,एक बैंक और एक निजी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. एलजी ऑफिस ने शनिवार को यह जानकारी दी, दिल्ली सरकार या डीजेबी से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
सूत्रों के अनुसार, यह मामला सबसे पहले 2019 में प्रकाश में आया जब आरोप लगे कि उपभोक्ताओं से 20 करोड़ रुपये पानी के बिल के तौर पर इकट्ठे किए गए जो डीजेबी के बैंक खातों में जमा नहीं किए गए. बताया जा रहा है कि इसके बावजूद बिल जमा करने में संलिप्त कंपनी का अनुबंध खत्म नहीं किया गया.
एलजी ने मुख्य सचिव को इस संबंध में डीजेबी और बैंक अधिकारियों के अधिकारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा इसमें संलिप्त निजी कंपनी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.साथ ही कंपनियों से जल्द से जल्द फंड की रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
Advertisement