इस भागदौड़ वाली लाइफ में लोग इतने व्यस्त रहते है कि एक पल का भी चैन नहीं है कि अपने लिए तुरंत खाना बनाकर उसे खा सके ज्यादातर लोग यहीं सोचते है कि सुबह का खाना शाम को खा लेंगे और जो शाम को बनाकर रखेंगे वो सुबह खा लेंगे लेकिन क्या आपको पता है कि इससे आप खुद को कितना बड़ा नुकसान पहुंचा रहे है इससे आपको भारी हानि हो सकती है तो चलिए जानते है कौन-सा खाना फ्रिज में रखकर खाना चाहिए या फिर नहीं
पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार
सबसे पहले तो आप कोशिश करें कि आप कुछ भी बना रहे है वो ताजा खाए इससे आपकी सेहत में ना सिर्फ सुधार आएगा बल्कि आपका पेट भी भरा हुआ रहेगा लेकिन जरूर कोशिश करें कि ऐसे कई खाने की चीज है जिसे अगर आप फ्रिज में रखने के बाद खाते है तो आपको नुकसान हो सकता है.
- कोशिश करें कि चावल आज फ्रिज में रखा हुआ ना खाए और अगर खा रहे है तो पके हुए चावल का सेवन दो दिनों के अंदर ही कर ले जब इसको खाए उससे पहले इसको नॉर्मल तापमान में रखें
- रोटी काफी लोग बनाना पसंद नहीं करते है या फिर कई लोगों को बनानी नहीं आती है ऐसे में अगर आप रोटी फ्रिज में रखकर खा रहे है तो 12 से 14 घंटे के अंदर खा ले नहीं तो इससे आपके पेट में भी दर्द हो सकता है क्योंकि ठंड के कारण रोटी के सारे पौष्टिक तत्व खत्म हो जाती है.
- अब बारी आती है दाल की दाल तो ज्यादातर लोगों के घर में फ्रिज में रखा हुआ मिलेगा अगर आप दाल को स्टोरेज फ्रिज में कर के रखते है तो 2 दिनों के भीतर ही खा ले.
- अब बात उस चीज की जिससे आपको काफी एनर्जी मिलती है यानि की फल बड़ा सवाल तो यह है कि फलों को किस तरीके से रखे जिससे वो खराब ना हो ऐसे में आप कोशिश करें की कटे हुए फल ना रखें यह ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.
- बासी सब्जी भी ना खाए क्योंकि सब्जी में मसाले पड़े होते है जो बासी होने के बाद आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते है.