Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रायबरेली में दबंग सिपाही ने थाने में PRD जवान को दी थर्ड डिग्री

रायबरेली में दबंग सिपाही ने थाने में PRD जवान को दी थर्ड डिग्री

By Rakesh 

Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में पुलिस की दबंगई सामने आई है। यहां पुलिस किसी को भी पीटने की सुपारी ले लेती है। पुलिस को पैसा मिले तो अपने बीच के वर्दीधारी को भी थर्ड डिग्री दे देगी। यही आरोप लगाया है कोतवाली में तैनात सिपाही की पिटाई से ज़ख़्मी अस्पताल में इलाज करा रहे पीआरडी जवान ने।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

मामला नगर कोतवाली से जुड़ा है। यहां तैनात दबंग सिपाही फौजी उर्फ वासुदेव ने एक पीआरडी जवान को कोतवाली बुलाकर थर्ड डिग्री दी। सिपाही वासुदेव की पिटाई से पीआरडी जवान के पूरे शरीर पर क्रूरता के निशान बने हैं। पीआरडी जवान पुष्पेंद्र अग्निहोत्री का एक मॉल में मैनेजर के पद पर तैनात गुरु गुप्ता से कुछ कहासुनी हुई थी।

आरोप है कि गुरु गुप्ता ने कोतवाली में तैनात दबंग सिपाही फौजी को 20 हज़ार रुपये में पीआरडी जवान को पीटने की सुपारी दे दी। दबंग सिपाही फौजी ने गुरु गुप्ता से एक अप्लिकेशन लिखवाई और उसी को आधार बनाकर पीआरडी जवान को कोतवाली उठा लाया। यहां पीआरडी जवान को किसी पेशेवर अपराधी की तरह जमकर पीटा गया।

पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को लाइन हाज़िर कर बैठाई जांच

पीआरडी जवान किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचा, जहां से मामला मीडिया में आने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए। पुलिस अधीक्षक ने दबंग सिपाही को लाइन हाज़िर कर उसके खिलाफ जांच बैठा दी है।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Advertisement