Mata Vaishno Devi Bhawan Snowfall: माता वैष्णो देवी दरबार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. श्रद्धालु इस बर्फबारी को देखकर बेहद ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि हम इसी उम्मीद से आए थे कि शायद हमें वैष्णो देवी में बर्फबारी देखने को मिलेगी. श्रद्धालुओं का कहना है कि माता ने हमारी मनोकामना पूर्ण की है और हमें खुशी है कि हमने यहां पर बर्फबारी देखने को मिल रही है. आज शुक्रवार की शाम तक त्रिकुट पर्वत समेत वैष्णो देवी भवन पर बर्फ की सफेद चदर देखने को मिलेगी.
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
माँ वैष्णो देवी जी के दरबार में 2023 की पहली बर्फबारी
13 जनवरी 2023
जय माता दी pic.twitter.com/ad7o3ZE6qj — Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) January 13, 2023
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
जानकारी के मुताबिक माता के त्रिकुट पर्वत स्थित मां वैष्णो देवी दरबार सहित भैरों घाटी में शुक्रवार की सुबह ताजा बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं बर्फबारी में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की हुई है. बता दें कि घाटी में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया था इसके अलावा सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात जारी है.
जानकारी के मुताबिक बर्फबारी के चलते श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने भी पूरे इंतजाम किए हुए है. श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्ग पर जमने वाली बर्फ को हटाने के लिए भी पूरे इंतजाम किए हुए हैं. इसको हटाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है.