Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुर में डबल मर्डर, सगे भाई-बहन की निर्मम हत्या से हड़कंप

हमीरपुर में डबल मर्डर, सगे भाई-बहन की निर्मम हत्या से हड़कंप

By Rakesh 

Updated Date

हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारों ने सगे भाई-बहन की निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना के खुलासे के लिए फॉरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्क्वायड की टीमें लगाई गई हैं।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के पारा गांव का कृष्णदत्त सोनी (65) अपनी तलाकशुदा बहन केसकली (60) के साथ रहता था। बुधवार रात हत्यारे ने घर में घुसकर दोनों की हत्या कर दी। सुबह जब पड़ोसियों ने देखा और आवाज लगाई तो किसी ने नहीं सुना। दरवाजा खोल कर देखा गया तो सभी आश्चर्यचकित रह गए।

क्योंकि हत्यारे ने भाई-बहन के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस दिया था, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई। घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस व आलाधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। जिसमें फॉरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्क्वायड की टीम लगाई गई है। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझा नहीं पाई है कि आखिर हत्या किस कारण से हुई है।

Advertisement