पीलीभीत। दहेज की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर नवविवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी शादी को महज डेढ़ माह ही हुए थे। उसके हाथों की मेहंदी भी अभी नहीं छूटी थी कि वह इस दुनिया से रुखसत हो गई।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
शादी के महज डेढ़ माह के भीतर ही नवविवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। वह अपने मायके में रह रही थी। परिजनों ने ससुरालियों की दहेज की मांग को लेकर की जा रही प्रताड़ना को खुदकुशी की वजह बताया।
एएसपी ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना गजरौला क्षेत्र की है। ग्राम कैंच के रहने वाले ध्रुव सिंह ने बताया कि उनकी बेटी विशाखा की शादी एक मई 2023 को ग्राम जमुनिया के निवासी नरेंद्र सिंह से हुई थी।
शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग को लेकर बिटिया को प्रताड़ित कर रहे थे। जिससे वह मानसिक अवसाद में आ गई थी। इसी के चलते उसने खुदकुशी कर ली। एएसपी अनिल कुमार यादव ने मौका मुआयना कर जानकारी की। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।