मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में गुरुवार को सरधना के भामोरी गांव में छात्र की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना से परिजनों में मातम छा गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रास्ते को लेकर पहले विवाद हुआ था।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
इसके बाद बुधवार रात आरोपियों की छात्र से कहासुनी हो गई थी। अगले दिन गुरुवार को दो सगे भाइयों ने अपने पिता के साथ मिलकर छात्र की हत्या कर दी। गुरुवार को गांव के बाहरी छोर पर छात्र अपनी डेयरी पर गया था। इसी दौरान आरोपी पिता-पुत्रों ने छात्र के सीने से सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही छात्र जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। छात्र की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।