Dussehra 2022 :दशहरा को शारदीय नवरात्रि के अंत मे मनाया जाता है ,दशहरा को विजयदशमी भी कहते है ,यह त्यौहार महिषासुर राक्षस पर माँ दुर्गा की विजय और रावण पर भगवान श्रीराम की जीत के जश्न के रूप मे मनाया जाता है,आज का दिन काफी शुभ माना जाता है ,कहा जाता है की आज के दिन बुराई के ऊपरअच्छाई की जीत हुयी थी,हर साल अश्विन माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है,दशहरा के दिन कुछ खाश उपाय को कर के घर मे सुख-शांति बनाए रख सकते है साथ ही माँ लक्ष्मी की भी कृपा पा सकते है,इस साल दशहरा 05 अक्टूबर को मनाया जाएगा
पढ़ें :- पिज़्ज़ा बनाम पराठा: फास्ट फूड ने कैसे बदल दी भारत की थाली
दशहरा के दिन घर के उत्तर-पूरब यानी ईशान कोण में रोली, कुमकुम या लाल रंग के फूलों से रंगोली या अष्टकमल की आकृति बनानी चाहिए,ऐसा करने से मान्यता है कि मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, साथ ही घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है,इसलिए इस दशहरा पर रंगोली जरूर बनाए और जीवन मे खुशिया पाये
यदि आप व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो दशहरा के दिन एक नारियल को पीले कपड़े में लपेट लें, इस नारियल को एक जोड़े जनेऊ, पान और मिठाई के साथ राम मंदिर में चढ़ाएं, इससे आपको व्यापार में तरक्की मिलेगी
दशहरा के दिन शमी के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन पूजा में शमी के पत्ते अर्पित करने से आर्थिक लाभ होता है. मान्यता है कि दशहरा के दिन पूजा घर में शमी के पेड़ की मिट्टी रखने से बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त होता है
शहरा के दिन मां दुर्गा की पूजा करते समय ओम विजयायै नम: मंत्र का जाप करें. इसके साथ ही माता को 10 फल चढ़ाएं. फिर इन फलों को प्रसाद में बांट दें. इस पूजा को दोपहर के समय करें. इसके बाद एक झाडू खरीदें और उसे मंदिर में दान कर दें. इससे नौकरी और व्यापार में उन्नति मिलेगी