नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में रविवार शाम करीब चार बजे भूकंप के झटकों से लोग दहल गए। भय से लोग घरों से बाहर निकल आए। रविवार का दिन होने के कारण लोग अपने-अपने घरों में थे। इसी दौरान करीब चार बजे जब टेबल पर रखे गिलास और पंखे हिलने लगे तो यह एहसास हुआ कि भूकंप आया है।
पढ़ें :- केरलः वायनाड में भूकंप की मीडिया रिपोर्ट को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने किया खारिज, कहा- भूस्खलन से हुई तबाही
दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि कहीं जान-माल की क्षति नहीं हुई है।रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद रहा। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की कंपन को एनसीआर के फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस किए गए।