हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां जोरो-शोरों से अपने प्रचार अभियान में जुटी हैं. भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दल वोटरों को अपने पक्ष में खुश करने के लिए अलग-अलग तरीकेंअपना रही हैं. इस बीच, चुनाव आयोग ने भी बड़ा खुलासा किया है.आयोग ने शुक्रवार को कहा है कि दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, नकदी, शराब और मुफ्त उपहारों की रिकॉर्ड स्तर पर बरामदगी की हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार हिमाचल प्रदेश में पांच गुना ज्यादा नकदी, शराब और उपहारों को जब्त किया गया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार यानी 12 नवंबर को मतदान होना है, वहीं गुजरात में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा.
पढ़ें :- मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद एक नई उम्मीद... LAC विवाद पर सुलझे सकते है रिश्ते
गुजरात में अबतक 71.88 करोड़ बरामद
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अबतक 50.28 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, कीमती धातु और ड्रग्स जब्त की है. वहीं, गुजरात में अबतक 71.88 करोड़ रुपये की नकदी, ड्रग्स, शराब और कीमती धातु जब्च की गई है. गुजरात में यह 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू करने की पूरी अवधि में की गई बरामदगी के भी ज्यादा है.
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में 27.21 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था. जबकि हिमाचल प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में 9.03 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे, वहीं इस बार हिमाचल से रिकॉर्ड 50.28 करोड़ नकदी मिली है.
साथ ही आयोग ने यह भी बताया कि बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सात विधानसभा क्षेत्रों में हाल के उपचुनावों के दौरान भी 9.35 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण जब्ती की गई थी.