Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. आप सांसद संजय सिंह के सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा

आप सांसद संजय सिंह के सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में कई स्थानों पर ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में आप सांसद संजय सिंह के सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे। उनके दोनों PA और ड्राइवर के घर पर छापेमारी की गई।

पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार

आप नेता ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए कहा कि उनके दो सहयोगियों के परिसरों पर ईडी छापेमारी कर रही है। चार-पांच स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत छापेमारी की गई है। मामला अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण एवं कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। इसके बाद ईडी ने भी पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। ईडी और सीबीआई का आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के तहत शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए गुटबंदी की गई और कुछ कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया।

कर्मचारियों पर किया जा रहा है जुल्मः आप सांसद संजय 

जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। हालांकि, आप ने इन आरोपों का खंडन किया है। आप सांसद संजय ने कहा कि मेरा कुछ नहीं कर पाए तो कर्मचारियों पर जुल्म किया जा रहा है।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बड़े दांव और दिलचस्प मुकाबले
Advertisement