Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः कांकेर में ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप से जुआ खेलते आठ गिरफ्तार, नगदी बरामद

छत्तीसगढ़ः कांकेर में ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप से जुआ खेलते आठ गिरफ्तार, नगदी बरामद

By Rajni 

Updated Date

कांकेर। ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप के जरिए ऑनलाइन जुआ खेलने के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आठ मोबाइल व 92 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जी का जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

पखांजूर पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम विश्वास (27) पिता प्रदीप विश्वास निवासी पखांजूर, धनंजय सरकार पिता सरल सरकार निवासी नया बाजार पखांजूर, असीत विश्वास पिता नृपेण विश्वास निवासी पीवी 33, रोहित वैद्य पिता सुशमय वैद्य, पीवी 40, आकाश दास पिता सुकुमार दास निवासी पीवी 36, प्रकाश मंडल पिता जोगेंन मंडल पीवी 38, प्रणव बोस पिता मिंटूरंजन बोस पीवी 91,थाना बांदे सूरज मंडल पिता चित्त मंडल पीवी 36। जबकि अन्य आरोपी अमित भवाल पिता स्व. अशोक भवाल निवासी पीवी 30, गणेश सरदार निवासी पीवी 8 , टी आशीष रेड्डी, विकास एवं अरशद फरार हैं।

आरोपियों ने अधिक लाभ कमाने की नीयत से एचडीएफसी बैंक पखांजूर एवं कांकेर में खाता खुलवा कर बैंक पासबुक, चेक, एटीएम कार्ड एवं एक सिम को ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप के एजेंट को उपलब्ध कराया था।

इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पखांजूर पुलिस ने कार्रवाई की है। कार्रवाई में पखांजूर प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, एएसआई बलदाऊ भट्ट, प्रधान आरक्षक लिहेंद्र का योगदान रहा।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही
Advertisement