Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सियासी हलचलः देश के पांच राज्यों में बजा चुनाव का बिगुल, इन तारीखों पर होगी VOTING, दिव्यांगों को मिलेगी घर से मतदान की सुविधा

सियासी हलचलः देश के पांच राज्यों में बजा चुनाव का बिगुल, इन तारीखों पर होगी VOTING, दिव्यांगों को मिलेगी घर से मतदान की सुविधा

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा सोमवार को निर्वाचन आयोग ने कर दी। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे। जबकि अन्य चार राज्यों में पहले चरण में ही मतदान संपन्न हो जाएंगे।

पढ़ें :- आंबेडकर...आंबेडकर..आंबेडकर..और भड़क गई कांग्रेस ! अमित शाह पर बरस रहे सियासी शोले

इन सभी राज्यों के चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे। दिव्यांगों को घर पर वोटिंग की सुविधा मिलेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कुल दिव्यांग मतदाता 17.34 लाख हैं। अगर वे मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकते हैं तो उन्हें उनके घर से भी मतदान करने की सुविधा दी जाएगी।

जानें कब कहां है वोटिंग 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष व 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं।

इन राज्यों में इस बार इतने वोटर करेंगे अपने मत का प्रयोग

पढ़ें :- वन नेशन-वन इलेक्शन, विपक्षी पार्टियों के अलग रिएक्शन !

पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं। मध्य प्रदेश में इस वक्त भाजपा की सरकार है। वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस शासन में है। तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव वाली भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार है। मिजोरम में जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट सत्ताधारी पार्टी है।

Advertisement