Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Election Result 2024: जहां से अखिलेश यादव को विधायकों ने दिया धोखा, बीजेपी उस सीट से हारी

Election Result 2024: जहां से अखिलेश यादव को विधायकों ने दिया धोखा, बीजेपी उस सीट से हारी

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। यूपी में सपा सबसे अधिक सीट जीती। जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेन्द्र मोदी दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जो लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। पिछले 10 सालों में यूपी में भाजपा सबसे कम सीट जीती है। इसके कई कारण बताये जा रहे हैं।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

एक सर्वे पर ध्यान दें, तो भाजपा ने जहां सपा के बागी विधायकों को पार्टी में शामिल किया वहां उसे शिकस्त मिली है। राकेश प्रताप सिंह ने सपा से बगावत की भाजपा अमेठी हार गई। मनोज पांडे ने रायबरेली में सपा से बगावत की वहां बीजेपी हार गई।

इसके अलावा राकेश पांडे ने अंबेडकर नगर में बगावत की भाजपा यहां से हार गई। फैजाबाद के अभय सिंह ने सपा से बगावत की यहा भी बीजेपी हार गई। विनोद चतुर्वेदी जो कालपी से विधायक हैं, उन्होंने बगावत की जालौन बीजेपी हार गई। पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी से बगावत की कौशांबी में भाजपा हार गई। सपा नेता नारद राय ने चुनाव के समय बगावत की भाजपा बलिया हार गई। पल्लवी पटेल का भी पूरे चुनाव में कहीं पर असर नहीं दिखाई पड़ा।

Advertisement