नई दिल्ली, 29 जून 2022। राष्ट्रपति चुनाव के ऐलान के बाद ही अब उपराष्ट्रपति पद के चुनाव का भी ऐलान हो चुका है। देश के उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है, चुनाव आयोग उससे पहले उपराष्ट्रपति के चुनाव कराएगी। उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
इस चुनाव के लिए 5 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जबकि नामांकन की प्रक्रिया 19 जूलाई तक चलेगी। इसके बाद 20 जुलाई तक उम्मीदवारों की स्क्रूटनी कर दी जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जुलाई रखी गई है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अगर मतदान की जरूरत पड़ती है, तो उसके लिए 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे। मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के दिन ही वोटों की गिनती भी की जाएगी।