Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः रायबरेली में चाय पीते लिपिक पर गिरा बिजली का तार, मौत

यूपीः रायबरेली में चाय पीते लिपिक पर गिरा बिजली का तार, मौत

By Rajni 

Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले की ऊंचाहार सीएचसी में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब वहां तैनात एक लिपिक के ऊपर बिजली का तार गिर गया। करंट की चपेट में आने से लिपिक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर फैल गई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हुई घटना

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। जिले के ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संतोष कुमार लिपिक के पद पर तैनात थे। वह सीएचसी परिसर में ही संचालित चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे।

पड़ोस में लगे खम्भे पर ट्रांसफार्मर रखा था और उससे बिजली की तार निकली हुई थी।अचानक से ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ और एक बिजली का तार टूटकर चाय पी रहे लिपिक पर गिरा। जब तक लोग कुछ समझ पाते लिपिक झुलस गए।

आनन-फानन में लाइन बंद कराई गई। उन्हें सीएचसी में ईलाज के लिए ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने उनका परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी तत्काल परिजनों व पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन विलाप करने लगे।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मौके पर मौजूद चश्मदीद प्रमोद कुमार ने बताया कि लिपिक दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी बीच अचानक तार टूटकर उनपर गिरा और वह करंट की चपेट में आ गए।

Advertisement