Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Elon musk का बड़ा बयान, अब Twitter इस्तेमाल करने वाले को देने होंगे पैसे

Elon musk का बड़ा बयान, अब Twitter इस्तेमाल करने वाले को देने होंगे पैसे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 4 मई 2022। टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है। एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए संकेत दिये हैं कि आने वाले समय में ट्विटर इस्तेमाल करना फ्री नहीं होगा। ट्विटर की सेवा लेने वालों को इसके लिए भुगतान करना होगा। हालांकि उन्होंने इस बात को साफ किया है सामान्य यूजर्स के लिए ट्विटर पहले की तरह ही फ्री सेवा प्रदान करेगा।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

Elon Musk ने ट्वीट कर दी जानकारी

लन मस्क ने मंगलवार को कहा कि ट्विटर इंक कमर्शियल व सरकारी यूजर्स को सेवाएं प्रदान करने के लिए हर माह कुछ पैसे ले सकता है। एलन मस्क ने आज ट्वीट में लिखा है कि “कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कमर्शियल/सरकारी यूजर्स के लिए यह थोड़ी सी कीमत हो सकती है।”

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

एलन मस्क बदलाव करने के मूड में

ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद जानकारों का कहना है कि एलन मस्क जल्द ही कंपनी में कई बड़े बदलाव कर सकते  हैं। फिलहाल ट्विटर अपने यूजर्स को एडिट करने की सुविधा देने पर विचार कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स ट्वीट्स करने के बाद अपनी गलती को ठीक कर सकेंगे। इसके लिए ट्विटर एक बटन उपलब्ध कराएगा।

Advertisement