Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Elon Musk Perfume: एलन मस्क ने Brunt Hair ब्रांड का Perfume लांच किया,जिसे दुनिया की सबसे अच्छी खुशबू बताया है

Elon Musk Perfume: एलन मस्क ने Brunt Hair ब्रांड का Perfume लांच किया,जिसे दुनिया की सबसे अच्छी खुशबू बताया है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क(Elon Musk)ने एक परफ्यूम(Perfume) लांच किया है,उनके परफ्यूम(Perfume) का नाम Brunt Hair है,इस परफ्यूम को दुनिया की सबसे खुशबू वाला बताया है, एक झटके में इस परफ्यूम(Perfume) की 10000 शीशियां बिक गयी है

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

एलन मस्क(Elon Musk) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये ‘Brunt Hair’ब्रांड परफ्यूम(Perfume) को लांच किया है,सितंबर मे ही मस्क ने परफ्यूम (Perfume) को लांच करने का ऐलान किया था,जिसे उन्होने लांच कर दिया है,एलन मस्क का कहना है कि ये परफ्यूम Omnigender होगा, यानी पुरुष, महिला और अन्य सभी जेंडर के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत 100 डॉलर (करीब 8400 रुपये) है

Advertisement