Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलियाः जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, जानें क्या था मामला

बलियाः जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, जानें क्या था मामला

By Rajni 

Updated Date

बलिया। यूपी के बलिया में जिला अस्पताल के नाराज कर्मचारियों ने गुरुवार को करीब ढाई घंटे तक कार्य का बहिष्कार किया। कर्मचारियों का आरोप था कि पुलिस ने वार्ड ब्वाय को थाने में बैठाया है। जब तक पुलिस नहीं छोड़ेगी तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

पढ़ें :- UP : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुस्‍ल‍िम समाज से नाराज हुईं मायावती

आरोपी के भाई को थाने में बैठाने से नाराज थे कर्मचारी

दरअसल पूरा मामला बलिया जिला चिकित्सालय का है। जहां एक लड़की ने जिला अस्पताल के एक कर्मचारी पर आरोप लगाया कि उसने बीस हजार रुपए और मोबाइल चुरा लिया है। जिस पर छानबीन करने पहुंची पुलिस ने आरोपी के भाई को, जो जिला चिकित्सालय में ही वार्ड ब्वाय के पद पर कार्यरत हैं, उसको उठाकर थाने में बैठा लिया। जिसको लेकर नाराज कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया और धरने पर बैठ गए।

सीएमएस के आश्वासन पर खत्म किया आंदोलन

कहा कि जब तक वार्ड ब्वाय को पुलिस नहीं छोड़ती है तब तक हम लोग कार्य नहीं करेंगे। सीएमएस के काफी समझाने के बाद करीब ढाई घंटे बाद कार्य शुरू हुआ। वहीं सीएमएस का कहना है जो भी दोषी होगा, उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। चाहे अस्पताल का कर्मचारी हो या पुलिस हो।

पढ़ें :- UP : मेडिकल कॉलेज प्रशासन का अजब-गजब कारनामा, शौचालय के कमोड को बना दिया गमला

सीएमएस ने कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग है। यहां पर इलाज के लिए लोग आते हैं। ऐसे में हम कार्य बहिष्कार नहीं कर सकते। क्योंकि यह जनहित का कार्य है। इस मामले मे जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई होगी।

Advertisement