Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडाः पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो फरार

नोएडाः पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो फरार

By Rajni 

Updated Date

नोएडा। यूपी के नोएडा में रविवार को  कार लूटने वाले बदमाशों और सेक्टर-113 पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा सहित अन्य सामान बरामद किया है। वहीं बदमाश के दो साथी कार छोड़कर भाग गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

नोएडा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार को बरामद कर सराहनीय कार्य किया है। बता दें कि अजय कुमार मित्तल अपनी कार से मार्केट में शॉपिंग करने आए थे। कार को पार्किंग कर शापिंग करने के लिए गए। शॉपिंग के बाद जब वह अपना गाड़ी लेने पार्किंग में गए तो देखा कि कार गायब थी।उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नोएडा के थाना 113 पुलिस को दी।

थाना सेक्टर 113 पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश 30 जून को लूटी गई कार को बेचने के लिए जा रहे हैं। तभी पुलिस ने कार का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की। बदमाश पुलिस से घिरता देख सेक्टर नोएडा में कच्चे रास्ते की तरफ भागे। इस दौरान कार गड्डे में फंस गई।

पीछे पुलिस टीम को आती देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नवीन को गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। वहीं, नवीन के दोनों साथी ओमेंद्र व शिवेंद्र आस-पास घनी झाड़ियां होने के कारण मौके का फायदा उठाकर भाग गए।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement