Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, पांच जवान शहीद

जम्मू के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, पांच जवान शहीद

By Rajni 

Updated Date

जम्मू। जम्मू के राजौरी जिले में 5 मई को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान आईईडी ब्लास्ट हो जाने से दो जवान शहीद हो गएं और चार घायल हो गएं। सभी घायलों को हेलिकाप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा बंदकर दी है।

पढ़ें :- J&K Encounter: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया, तंगधार में एक और माछिल में दो को किया ढेर  

सुरक्षाबलों को राजौरी क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस आधार पर काफी संख्या में सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। चारों तरफ से घिरा देख आतंकियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया।

इस दौरान आतंकियों द्वारा रास्ते में बिछाई गई आईईडी ब्लास्ट हो गई।जिसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए। सभी घायलों को हेलिकाप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया। आतंकियों के मारे जाने की भी सूचना मिल रही है।

Advertisement