Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या के इस गांव में आजादी के 76 साल बाद भी बिजली के लिए तरस रहे ग्रामीण

अयोध्या के इस गांव में आजादी के 76 साल बाद भी बिजली के लिए तरस रहे ग्रामीण

By up bureau 

Updated Date

आजादी के बाद भी उत्तर प्रदेश का एक ऐसा गांव है, जो अभी भी मूलभूत सुविधाओं की बाट जोह रहा है। इस गांव की तस्वीरों को देखकर यही लगेगा, जैसे ये तस्वीरें आजादी के पहले की हैं। लेकिन सच तो ये है कि ये तस्वीरें आजादी के 76 साल पूरे होने के बाद की हैं। इस गांव के लोग बिजली, सड़क समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। दूसरे गांवों में ये सब सुविधाएं देखकर अपने आप को सांत्वना दे लेते हैं, कि कभी तो हमारे भी घर बिजली से रोशन होंगे और हम भी पक्की सड़कों पर चलेंगे।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

रूदौली विधानसभा का यह लोहटी ग्राम पंचायत का नया पुरवा का बाँस गांव है, जहां रहने वाले लोगों के घर कब बिजली से रोशन होंगे और कब वे पक्की सड़कों पर चलेंगे, शायद इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है। तभी तो इस गांव के लोग आजादी के 76 साल बाद भी अंधेरे में रहने और कीचड़ में चलने को मजबूर हैं। यहां के बुजुर्ग ग्रामीण अंधेरे में रहना और कीचड़ में चलना ही अपनी नियति मान चुके हैं। वहीं इस गांव की नई पीढ़ी को देश-प्रदेश की सरकारों से काफी उम्मीदें हैं, जिनका मानना है कि आने वाले समय में हमारे भी घर बिजली से रोशन होंगे और हम भी पक्की सड़कों पर चल सकेंगे। ऐसा नहीं है कि सरकार की योजनाएं इस गांव तक नहीं पहुंच सकी है। योजनाएं तो पहुंची लेकिन जिम्मेदारों की दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी तथा सरकारी विभागों के आपसी टकराव की वजह से जमीन पर नहीं उतर सकीं। रूदौली विधानसभा के भाजपा के विधायक रामचंद्र यादव 12 सालों से है लेकिन विधायक जी ने बॉस गांव की सुध नही ली।वही ग्रामीणों का कहना है कि जब चुनाव आता है तो वोट मांगने के लिए राजनेता गांव में आते हैं और बिजली लगवाने का वादा भी करते हैं चुनाव खत्म होते ही अपने वादे को भूल जाते हैं

Advertisement