Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शादी के एक साल बाद भी पति ने नहीं बनाया संबंध तो पत्नी पहुंच गई पुलिस के पास, जानिए क्या है पूरा रोचक मामला

शादी के एक साल बाद भी पति ने नहीं बनाया संबंध तो पत्नी पहुंच गई पुलिस के पास, जानिए क्या है पूरा रोचक मामला

By HO BUREAU 

Updated Date

marriage

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में पति-पत्नी के बीच संबंधों को लेकर अजब मामला सामने आया है। पत्नी ने एसपी से मिलकर रिश्तों में सुधार की गुहार लगाई है। कहा कि शादी के एक साल बाद भी पति ने उसके साथ पति-पत्नी वाला रिश्ता नहीं निभाया है। पुलिस ने मध्यस्थता के लिए पति-पत्‍नी और दोनों के परिवारीजनों को बुलाया। वजह जानकर सब हैरान रह गए।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पत्‍नी ने कहा कि पति ने अब तक उसके साथ संबंध नहीं बनाया है।शादी के एक साल बाद तक पति सुहागरात के लिए तैयार नहीं हुआ। पत्‍नी ने संबंध बनाने के लिए दबाव डाला तो झगड़े पर उतारू हो गया। बात यहां तक बढ़ी कि पति ने पत्‍नी के चरित्र पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया और एक दिन घर से निकाल दिया। अब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस ने मध्यस्थता के लिए पति-पत्‍नी और दोनों के परिवारीजनों को बुलाया तो जो वजह सामने आई, उसे जानकर सब हैरान रह गए।

पत्नी ने रोते हुए बताया कि पति ने अब तक उसके साथ शारीरिक संबंध ही नहीं बनाया है। सुहागरात क्या होती है?  वह नहीं जानता है। पुलिस के सामने पत्‍नी के इस आरोप पर पति ने भी खामोशी से हामी भरी। इसके बाद पत्‍नी ने सबके सामने ही उससे इसकी वजह पूछ ली। उसने कहा कि वह कारण जानना चाहती है। पति के साथ रहना चाहती है। पत्‍नी ने पुलिस से पति की शारीरिक जांच कराने की मांग कर दी। पत्‍नी ने कहा कि यह जांच जरूरी है ताकि यह साफ हो सके कि उसे साथ न रखने की वजह शारीरिक कमजोरी ही है या फिर कुछ और है।

पीड़िता की शिकायत पर गुलरिहा पुलिस करेगी प्रकरण की जांच

पीड़िता की शिकायत पर गोरखपुर के एसपी सिटी ने गुलरिहा पुलिस को प्रकरण की जांच सौंपी है। कैंपियरगंज इलाके की रहने वाली युवती की शादी एक साल पहले गुलरिहा इलाके के रहने वाले एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक से हुई थी। पत्नी की मानें तो शादी के बाद वह कभी भी उसके पास आया ही नहीं। पूछने पर तरह-तरह के बहाने बनाता रहा।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

पत्‍नी का कहना है कि पति से उसने जब भी संबंध बनाने की कोशिश की तो वह बहाने बनाने लगा। कभी एड्स के नाम पर भी डराया। उसने पति से शारीरिक जांच कराने की बात कही तो उसने खुद को समलैंगिक बता दिया। पत्‍नी ने कहा कि वह अपने पति के साथ ही सुखी दांपत्‍य जीवन चाहती है। एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि पीड़िता ने प्रार्थना पत्र दिया है। प्रकरण में गुलरिहा पुलिस को मदद के लिए कहा गया है। पुलिस नियमानुसार महिला की मदद करेगी।

Advertisement