Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः प्रधानमंत्री की हर बात होती है प्रेरणा देने वाली : कंवर पाल

हरियाणाः प्रधानमंत्री की हर बात होती है प्रेरणा देने वाली : कंवर पाल

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर। जगाधरी विधानसभा के गांव चूहड़पुर कलां के विलेज नॉलेज सेंटर में कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनीं। मन की बात कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री की हर बात हमेशा प्रेरणा देने वाली होती है।

पढ़ें :- PM Modi ने IPL में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी की की तारीफ, कहा- 'युवा प्रतिभाएं भारत का भविष्य हैं'

उन्होंने कभी भी मन की बात कार्यक्रम में राजनीतिक बात नहीं की, बल्कि वे सामाजिक बातों को लेकर हर बार नया विषय लोगों के सामने लेकर आते हैं। पीएम के मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से समाज में काफी सुधार हुआ है। पीएम इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को उत्साहित करते हैं और हौसला बढ़ाने का काम करते हैं।

आज भी उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और मेहनत के दम पर विभिन क्षेत्रों में प्रगति करने वाले प्रगतिशील लोगों से बात की। कहा कि पूरे देश मे अच्छा काम करने वालों का ध्यान रखते हैं और हर बार मन की बात कार्यक्रम से उन सभी लोगों का जिक्र करते हैं ताकि दूसरे लोग भी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें। पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम देश की जनता में लोकप्रिय बन चुका है।

Advertisement