Dark Circles: आज कल सभी कोई सुंदर दिखना चाहता है चाहे वो लड़का हो या लडकी,आखों के नीचे आने वाली सूजन और काले घेरों से आपकी उम्र ज्यादा दिखाई देने लगती है. और चेहरा काफी भद्दा दिखने लगता है ,काले घेरे (डार्क सर्कल्स) न सिर्फ महिलाओं के बल्कि पुरुषों और बच्चों के भी हो रहे हैं , इंसान को उम्र से पहले बूढ़ा और थका हुआ दिखाने लगते हैं, आँखों के नीचे डार्क सर्कल न केवल खूबसूरती में दाग लगा देते हैं, घरेलू नुस्खों की मदद लें तो आप कुछ ही दिनों में इन काले घेरों को दूर कर सकते हैं
पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...
जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारी आंखों के आस पास की स्किन वीक होने लगती है और ये लटकने लगती है. इस कारण से आंखों के नीचे सूजन दिखने लगती है इसके साथ ही आंखों के आसपास कालापन बढ़ जाता है ,डार्क सर्कल होने के अनेक वजह है
भरपूर नींद:
भरपूर नींद नहीं लेने से आँखों के नीचे काले घेरे यानी कि डार्क सर्कल की परेशानी हो जाती है, डार्क सर्कल बनने का कारण लाइफ स्टाइल में ढीला रवैया भी है, आराम और अच्छी नींद डार्क सर्कल को कम करने में मदद करती है।
कोल्ड कम्प्रेस:
पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
अगर आपके आखों के नीचे सूजन है तो आप कोल्ड कम्प्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं,सूजन को कम करने में ये काफी मदद साबित होता है
ग्रीन टी-बैग्स:
ग्रीन टी-बैग्स को गुनगुने पानी में डालकर चाय बनाएं और बचे हुए टी-बैग्स को आप फ्रिज में ठंडा करके अपनी आंखों में लगाएं. इसको लगाने से डार्क सर्कल कम हो जाता है
बादाम का तेल:
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए अगर आप बादाम का तेल रोजाना इस्तेमाल करें तो इससे आपकी स्किन को काफी फायदा मिल सकता है