Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. कोटा में नकली घी बनाने वाली फेक्ट्री हुई सीज

कोटा में नकली घी बनाने वाली फेक्ट्री हुई सीज

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

कोटा

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर पंकज ओझा को सूचना मिली थी कि रानपुर इलाके में नकली घी तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा है, सूचना के बाद जयपुर से एक टीम कोटा पहुंची और कार्रवाई की,जिसमें जांच के दौरान घी का रंग और खुशबु अलग मिला. करीब 24 लाख रुपए का सामान जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

 

खाद्य सुरक्षा के अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि जयपुर और कोटा की टीम ने मिलकर कार्यवाही करते हुए शनिवार दोपहर रानपुर इलाके में फैक्ट्री में छापा मारा. फैक्ट्री को बाल गोपाल डेयरी प्रोडक्ट नाम से नयापुरा खंड गांवडी निवासी दिलीप सिंह चला रहा है.टीम मौके पर पहुंची तो बड़ी मात्रा में घी का स्टॉक रखा हुआ था, जांच में शुरूआती तौर पर घी नहीं लग रहा था, उसकी खुश्बू भी घी जैसी नहीं है. ऐसे में गोदाम में रखे माल को सीज कर दिया गया.

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव

संदीप अग्रवाल अपनी जांच में बताया कि गोदाम में 6 से 7 हजार लीटर प्रोडक्ट है. आधा किलो, एक किलो की पैकिंग के डिब्बे, टिन और पीपों में मिलावटी घी भरा हुआ है, जिनकी कीमत करीब 24 लाख रुपए है. सैंपल लिया गया हैं, सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी कि इसमें क्या मिलावट की गई है और कितनी मिलावट की गई है.

 

Advertisement