रायबरेली। पुलिस ने यूपी के रायबरेली जिले में नकली नोट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों को लालगंज के बाल्हेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
उनके पास से 99 हजार 500 के नकली नोट, नोट छापने का कलर प्रिंटर, 90 कागज नेट प्रिंट और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपी कलर प्रिंटर की मदद से नकली नोट बनाकर अलग-अलग जगहों पर चलाते थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीयुष वर्मा पुत्र स्व. सुरेश कुमार निवासी ग्राम नौरंगसिंह का पुरवा थाना लालगंज व विशाल रावत उर्फ ऋषभ पुत्र राजेश कुमार निवासी आफताब नगर कस्बा मुराईबाग थाना डलमऊ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह दोनों कलर प्रिंटर का इस्तेमाल कर नकली नोट बनाते थे और उन्हें अलग-अलग जगहों पर चलाते थे।
प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नकली नोट बनाने वालों का गैंग सक्रिय है। इस पर छापेमारी की गई तथा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस रैकेट के पीछे कौन लोग सक्रिय हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा।