Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Haryana news: 200 मीटर खाई में गिरने से युवक की मौत, घंटों बाद बाहर निकला शव,सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ हादसा

Haryana news: 200 मीटर खाई में गिरने से युवक की मौत, घंटों बाद बाहर निकला शव,सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ हादसा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Faridabad News: हरियाणा के फ़रीदाबाद में सेल्फ़ी लेने के चक्कर में युवक की मौत की खबर सामने आई है,यह घटना फरीदाबाद की पाली चौकी के पास के एरिया की है,जहां एक युवक 200 फ़ीट गहरी खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई है,युवक की पहचान बल्लभगढ़ के आदर्श नगर के रूप में हुई है,काफी घंटे की मेहनत के बाद युवक का शव खाई से निकाला गया

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद की पाली चौकी के पास जंगल की यह घटना है. फरीदाबाद-गुड़गांव रोड पर देर रात एक युवक सेल्फी लेने लगा था. इस दौरान युवक खाई में गिर गया. हालांकि, स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देर रात को ही लग गई थी, लेकिन ज्यादा अंधेरा होने के चलते युवक के शव को नहीं निकाला जा सका. रविवार सुबह घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद युवक का शव 200 फीट गहरी खाई से निकाला गया.

रस्सियों के सहारे रेस्क्यू टीम खाई में उतरी और शव को बाहर निकाला.युवक की पहचान बल्लभगढ़ के आदर्श नगर के रहने वाले के रूप में हुई.फिलहाल ,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर कैसे युवक सेल्फी लेने के चक्कर में गहरी खाई में गिरा है,युवक की तलाश अंधेरे की वजह से रात को नहीं हो सकी. चर्चा यह भी है कि युवक नशे में था. हालांकि, इसकी पुष्टि अब पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी. 12 घंटे बाद युवक का शव खाई से रेस्क्यू किया दा सका

Advertisement