बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में किसान के ऊपर मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने से किसान की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक किसान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास को बनाने के लिए मिट्टी की दीवार हटा रहा था।
पढ़ें :- विरोधः अधूरे हाइवे पर टोल वसूली से किसानों का फूटा गुस्सा, किया हंगामा, धरने पर बैठे लोग
इसी दौरान मिट्टी की दीवार गिर गई। जिससे वेदराम पुत्र मुलायम की मौत हो गई। किसान की मौत से घर में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना दातागंज तहसील के हजरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया देंदू की है।