Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खेत की रखवाली कर रहा किसान आया करंट की चपट में, मौत

खेत की रखवाली कर रहा किसान आया करंट की चपट में, मौत

By HO BUREAU 

Updated Date

Farmer guarding his fields gets electrocuted

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में धान की नर्सरी की रखवाली कर रहे किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जाता है कि जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए कटीली तारों में करंट लगाया गया था।

पढ़ें :- युवक की हत्या से सनसनी, खेत में मिला शव

इस दौरान अचानक किसान तारों में लगे करंट की चपेट में आ गया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हादसा जिले के सुल्तानपुर थाना घोष के जगजीवनपुर गांव में हुआ।

Advertisement