Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hardoi में किसान की ईंट से कुचल कर हत्या, घटना से पहले से पति – पत्नी में हुई थी लड़ाई, जांच में जुटी पुलिस,

Hardoi में किसान की ईंट से कुचल कर हत्या, घटना से पहले से पति – पत्नी में हुई थी लड़ाई, जांच में जुटी पुलिस,

By up bureau 

Updated Date

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दिनदहाड़े किसान की ईंट से सर कुचल कर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप की स्थित है। मृतक गांव में खेती बाड़ी का काम करता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस पूछताछ में मृतक के बच्चों ने बताया कि मम्मी पापा में कहासुनी थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

बता दें कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव भोलापुरवा मजरा थोकखाला निवासी 45 वर्षीय सर्वेश पुत्र बाबूराम का शव उसके घर में दोपहर बाद मिला है। मृतक के सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई है। वही दूसरे घर पर सास के पास से लौटी पत्नी रीमा देवी ने पति सर्वेश को खून से लथपथ चारपाई पर देख दंग रह गई, और सास के पास पुनः जाकर घटना की जानकारी दी। मृत अवस्था में सर्वेश को देख परिजनों में मातम छा गया। वही मृतक के बच्चों ने बताया मम्मी पापा की घटना से पहले कहासुनी हुई थी।

सूत्रों की माने तो घटना के समय पति पत्नी ही घर पर थे, इस बीच दूसरे गांव से एक युवक के आने की भी चर्चाएं चल रही है। घटना की सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दो भाइयों में छोटा था, मृतक के दो पुत्र हैं, और वह गांव में रहकर खेती किसानी एवं मजदूरी करता था।

Advertisement