Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः साफ पानी के लिए धरने पर बैठे सिरसा के किसान

हरियाणाः साफ पानी के लिए धरने पर बैठे सिरसा के किसान

By Rakesh 

Updated Date

सिरसा। सिरसा जिले के 15 गांवों के किसान सिरसा के लघु सचिवालय में पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे। किसानों का कहना था कि उनके गांव में पानी का वाटर लेवल बहुत गहरा है, जो करीब  500 फीट है। गांव वालों ने कहा कि इसका पानी पीने योग्य नहीं है। 2009 में सरकार से बातचीत हुई थी।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

लेकिन 2014 में आकर वही समस्या फिर खड़ी हो गई। इस बार किसानों का कहना था कि इस तरह सरकार हमें पानी देने से इनकार कर रही है। गांव वालों ने कहा कि चुनाव के समय हम सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। डेढ़ महीने पहले भी प्रशासन के साथ किसानों की बैठक हुई थी, लेकिन उसमें कोई हल नहीं निकाला। जिससे अब मजबूरन किसानों को सिरसा के लघु सचिवालय में धरने पर बैठना पड़ा।

Advertisement