आजकल के वक्त में काफी लोग ऐसे है जो अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त हो गए है कि सुकून से खाने-पीने का वक्त भी नहीं मिलता है जिससे की काफी लोगों को मजबूरन बाहर का ऊलजलूल खाना पड़ता है और इससे उनकी सेहत तो खराब होती ही है साथ में उनके शरीर पर भी असर पड़ता है और शरीर काफी फैलता जाता है…बात यहीं खत्म नहीं होती, ऐसे लोगों पर फूड पॉइजनिंग का खतरा भी बना रहता है चलिए तो जानते है वो कौन से उपाय है जिससे आप मोटापे को काबू कर पाएंगे
पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार
- बाहर का खाने से बचें
सबसे पहले जरूरी है कि आप बाहर का जंग फूड ना खाए क्योंकि बाहर के खाने में मेदा मिला रहता है जो कि मोटापे को बढ़ाने में काफी योगदान देता है, इसके साथ बाहर के तले हुए खाने में नहीं पता होता है कि कितने दिन पहले का तेल दुकानदार इस्तेमाल कर रहा है. आप इसके लिए फल अपने पास रख सकके है जो कि आपकी भूख मिटा भी देखा और आपको कई विटामिन भी उपलब्ध कराएगा.
- छोटी भूख के लिए उपाए
लोगों को दफ्तर में काम करते करते छोटी भूख लग जाती है जिससे की लोग तुरंत बाजर का रूख करते है और यहीं कदम उनके मोटापे में सबसे बड़ा योगदान देता है. छोटी भूख के चलते वो कई ऐसी चीजें खा लेते है जो नहीं खाना चाहिए, तो इन भूखों के लिए आप अपने पास कुछ मेवे रख सकते है या तो भूने हुए चने रख सकते है इससे आपको ताकत भी मिलेगी और आपकी छोटी भूख भी मिटा देगी.
पढ़ें :- टीबी इलाज में बड़ी खोज: IIT बॉम्बे ने बताया दवाओं को धोखा देने की पूरी प्रक्रिया
- सुबह गर्म पानी पिए
सबसे पहले तो जरूरी हो जाता है कि आप सुबह उठने के साथ गर्म पानी का सेवन करें इससे आपको एनर्जी मिलेगी की दिनभर काम करें साथ ही कोशिश करें कि इस पानी में आप थोड़ा सा नीबू और शहर भी डाल लें जिससे आपके मोटापे पर भी असर पड़ेगा और आपका पेट कम हो जाएगा.
तो देर किस बात की इन नुस्खों को अपने निजी जीवन में उतारिए और रहिए हर वक्त चुस्त और दुरूस्त