Jaipur News:राजस्थान के सीकर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है,आज सुबह एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई,इस हादसे में मारे गए लोग हरियाणा के रहने वाले हैं, फिलहाल हादसे के शिकार मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस इनके पहचान करने में जुटी है. घटना के बाद बचाव कार्य के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पढ़ें :- गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत
इस घटना के बारे में फतेहपुर, सीकर के डिप्टी एसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने कहा कि यहां फतेहपुर-सालासर रोड पर एक ट्रक और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है.घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई.और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई.
.