बदायूं।यूपी के बदायूं जिले में दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पति ने पत्नी और आठ माह की बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
कुछ दिनों से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। दो साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। घरेलू विवाद के चलते पति ने सुबह पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के भुडेली गांव का है।