Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. FD की ब्याज दरों में की कटौती, चेक करें नई दरें

FD की ब्याज दरों में की कटौती, चेक करें नई दरें

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक मंगलवार को शुरू हो गई। यह बैठक अभी चल रही है। 10 अगस्त की सुबह आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

वहीं, आरबीआई के ऐलानों से पहले देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक  ने कुछ टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी  पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती की है। इंडसइंड बैंक ने अपनी एफडी दरों पर 0.25 फीसदी की कटौती की है। अब आम नागरिकों को इंडसइंड बैंक में FD कराने पर अधिकतम 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को अब 8.25 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। बैंक की नई दरें 5 अगस्त 2023 से लागू हो चुकी है।

Advertisement