यमुनानगर। रादौर खंड के जठलाना गांव की दलित बस्ती के पास बना जोहड़ गंदगी से अटा पड़ा है। जिससे हर वक्त संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी रहती है। काफी मात्रा में पॉलिथीन पड़ा है। जिसका खामियाजा गांव के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
गांव के पालाराम, सतपाल, काकाराम, कमलजीत , करणसिंह, सुसील, बिमला, पर्भी आदि गांववासियों का कहना था कि गंदगी से अटे पड़े जोहड़ के पास गांव की आबादी है। जहां पर छोटे बच्चे भी खेलते हैं और यहां पर सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। गंदगी के कारण बीमारियां फैल रही हैं।
लोगों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार सरपंच को बता चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस है। इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि बीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले ही जोहड़ की सफाई कराई गई थी। जोहड़ के पास बाजार होने के कारण यहां पॉलिथीन आ जाती है। इसी वजह से दिक्कतें पैदा हो रही हैं।