अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में पिकअप और ट्रैक्टर की टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक घायल हो गए। बताया जाता है कि महिलाएं पिकअप पर सवार होकर सत्संग से लौट रही थी।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
इस दौरान महिलाओं से भरी पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली में भीषण टक्कर हो गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बचाव व राहत कार्य शुरू कराया।
सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसा खैर थाना इलाके के भानेरा गांव के पास हुई।