Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. FIFA World Cup 2022: पीएम मोदी ने अर्जेंटीना को दी जीत की बधाई, राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

FIFA World Cup 2022: पीएम मोदी ने अर्जेंटीना को दी जीत की बधाई, राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली टीम अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया. हालांकि फ्रांस के स्ट्राइकर काइलियान एमबाप्पे ने अपनी टीम के लिए हैट्रिक किया, लेकिन वह अपनी टीम की हार को टाल नहीं पाये.कांटे के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली. मेसी और अर्जेंटीना की जीत के बाद भारत में जश्न शुरू हो गया. अर्जेंटीना की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है.

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- यह सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा! FIFA World Cup चैंपियंस बनने पर अर्जेंटीना को बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार जीत पर अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक खुश! इसके साथ ही पीएम मोदी ने फ्रांस को भी बधाई दी. उन्होंने लिखा- FIFA World Cup में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए फ़्रांस को बधाई! उन्होंने फाइनल के रास्ते में अपने खेल कौशल से फुटबॉल प्रशंसकों को खुश किया.

राहुल गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अर्जेंटीना की जीत पर कहा- कितना सुंदर खेल है! रोमांचक जीत के लिए अर्जेंटीना को बधाई। अच्छा खेला, फ्रांस। मेस्सी और म्बाप्पे दोनों सच्चे चैंपियन की तरह खेले! FIFA World Cup Final एक बार फिर दिखाता है कि कैसे बिना सीमाओं के खेल एकजुट होते हैं.

मेसी ने दागा मैच का पहला गोल

अर्जेंटीना के लिये मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल किया. इसके 13 मिनट बाद एंजेल डि मारिया ने दूसरा गोल दागा था. मेस्सी के अब विश्व कप में पेले के समान 12 गोल हो गये हैं. वह एक ही विश्व कप में ग्रुप चरण और नॉकआउट चरण के हर मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये. मेसी का यह रिकॉर्ड 26वां विश्व कप मैच है और उन्होंने जर्मनी के लोथार मथाउस का रिकॉर्ड तोड़ा. वह 2006 से अब तक पांच विश्व कप में 12 गोल कर चुके हैं. गोल्डन बूट 8 गोल करने वाले एम्बाप्पे के नाम रहा.

Advertisement