Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. FIFA World Cup 2022: कतर में आज से फुटबॉल विश्व कप, ग्रुप चरण में 32 टीमों का जानें कब किससे होगा मुकाबला,

FIFA World Cup 2022: कतर में आज से फुटबॉल विश्व कप, ग्रुप चरण में 32 टीमों का जानें कब किससे होगा मुकाबला,

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से होगी और पहले मैच में मेजबान कतर का सामना इक्वाडोर के साथ होगा. इस बार कुल 32 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है जिनके बीच कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे. 28 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा और होस्ट कंट्री कतर के 8 वेन्यू पर सभी मैचों का आयोजन कराया जाएगा.लेकिन सबकी नजर सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर होगी.

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

पहले मुकाबले से पूर्व होगा उद्घाटन समारोह

कतर और इक्वाडोर के बीच मुकाबले से पूर्व शाम 7:30 बजे से उद्घाटन समारोह शुरू होगा. इसमें दक्षिण कोरिया की बीटीएस बैंड का धमाल देखने को मिलेगा. जंगकूक अपने सात साथियों के साथ प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा ब्लैक आईड पीस, रॉबी विलियम्सन और कनाडा मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही अपना जलवा दिखाएंगी.

आइए एक नजर डालते हैं इस बार किस ग्रुप में किन टीमों को डाला गया है साथ ही ग्रुप चरण के मुकाबले कब, कहां और किनके बीच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे से खेला जाएगा.

फुटबाल विश्व कप के ग्रुप

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स

ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स

ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड

ग्रुप-डी: फ्रांस, आस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया

ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी, जापान

पढ़ें :- अफ़ग़ानिस्तान के शतरंज में रूस की चाल और अमेरिका की शहमात

ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया

ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून

Advertisement