बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘झुंड’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं जबकि रिंकू राजगुरु, आकाश ठोसर अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘झुंड’ में अमिताभ बच्चन फुटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर मंगलवार जारी कर दिया है।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
T 4185 – Meri team taiyaar hai aur aap?
Aa rahe hain hum .. #Jhund releasing on 4th March 2022 in cinemas near youTeaser Out Now!! .. https://t.co/bkFfDeff0I
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 8, 2022
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
टीजर में अमिताभ और उनकी भावी टीम के सदस्यों की झलक दिखाई गई है। टीजर को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसे टीचर की भूमिका में हैं, जो गरीब बच्चों को प्रेरित कर एक फुटबॉल टीम की शुरुआत करते हैं। ये फिल्म नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर के जीवन पर आधारित है।
Jhund coming to meet you in theatres on 4th March 2022!@SrBachchan @Nagrajmanjule #BhushanKumar #KrishanKumar #RaajHiremath #SavitaRajHiremath #GargeeKulkarni #MeenuAroraa @AjayAtulOnline @TSeries @tandavfilms @aatpaat @ZeeStudios_ pic.twitter.com/bmRycL1ZP1
— Nagraj Popatrao Manjule (@Nagrajmanjule) February 2, 2022
‘झुंड’ नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म है। वहीं अमिताभ बच्चन भी पहली बार निर्देशक मंजुले के साथ काम कर रहे हैं। भूषण कुमार निर्मित फिल्म झुंड इसी साल 4 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।