Mumbai News: महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक खुदकुशी का मामला सामने आया है,मंगलवार को नासिक जिले में एक CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट)ने अपने दोस्त के रिसॉर्ट में कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है,CA के खिलाफ कुछ दिन पहले ही बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.सीए का नाम चिराग वरैया (45)था.
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीए चिराग वरैया (45) ने मरने के पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.अधिकारी ने कहा कि इगतपुरी में रिसॉर्ट की देखभाल करने वाले शख्स ने सोमवार रात को वरैया को फंदे से लटका पाया, जिसके बाद उसने इस घटना की सूचना पुलिस को दिया.मुंबई की भांडुप पुलिस ने 10 जनवरी को वरैया के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था जिसके बाद उसने जांच में सहयोग किया था.
अधिकारी ने बताया कि उसने जांच अधिकारी को आश्वस्त किया था कि जब भी जरूरत पड़ेगी तब वह थाने आएगा. इगतपुरी के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘यह आत्महत्या का मामला है. हमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली है. प्राथमिक सूचना के आधार पर हमने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है.’