नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को चलती ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। अफरातफरी में कई यात्रियों के सामान भी गायब हो गए। आग ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी।
पढ़ें :- स्पष्टीकरणः महाकुंभ के दौरान मुफ्त यात्रा की बात को रेलवे ने किया खारिज
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे प्रशासन आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली के DRM और अन्य अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। रेलवे प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।