गाजियाबाद, 26 फरवरी। शहर की मुख्य मार्केट तुराबनगर में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे कई दुकानें उसकी चपेट में आ गईं। आग को काबू पाने में फायर ब्रिगेड को कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, हालांकि इस दौरान एक दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग से कई दुकानें आंशिक रूप से जली हैं।
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
तुराबनगर में मंगली होजरी वाली गली में आज सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रेडीमेड होजरी की खरबंदा गारमेंट्स की दुकान पूरी तरह से जल गई थी। उसके आसपास की दुकानें भी आंशिक रूप से जली हैं। सीएफओ सुनील कुमार ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया है।