पंजाब के बठिंडा में एक फिर एक बार गोली चली है और इस गोली से एक जवान की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि एक हथियार को संभालने के लिए रखा जा रहा था उसी वक्त यह गोली चली और मौत हो गई जवान की वहां के पुलिस का कहना है कि पिछली रात बंठिंडा में गोली लगने के कारण एक जवान शहीद हो गया है या मात्र एक एक्सीडेंट है शहीद हुए जवान का नाम लघु राज शंकर के रूप में हुई है.
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
इससे पहले भी चली है गोली
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब बठिंडा में गोली चली है बुधवार को ही सुबह तड़के 4.35 के वक्त पर ही यह गोली शख्स आकार मिलीट्री स्टेशन में चलाकर चला जाता है और इसी गोली से 4 जवानों की मौत हो जाती है सिर्फ इतना ही नहीं कुल्हाड़ी से भी हमला किया गया हालांकि सेना ने इस हमले को आतंकी हमला बताने से साफ इंकार कर दिया है, जानकारी दे दे कि जांच में घटनास्थल से इंसास राइफल के 19 खोल बरामद किए गए थे. सेना ने कहा है कि जो इंसास राइफल मिली है उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है इससे यह पता लगाया जा सकता है कि इसी से फायरिंग हुई है या नहीं.
यह है शहीदों के नाम
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
जो शहीद हुए है जवान उनकी पहचान सागर बन्ने (25), कमलेश आर (24), योगेश कुमार जे. (24) और संतोष एम नागराल (25) के रूप में हुई है सेना ने कहा है कि आगे की जांच की जा रही है सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा है जिससे जल्द से जल्द उस अज्ञात शख्स को पकड़ा जाए फिलहाल बता दें कि एक अपराधी पकड़ा गया है जो कि उसी मिलिट्री स्टेशन का बताया जा रहा है.